कामरेड किशन पारीक पहुंचे जयपुर स्थित राज्य कार्यालय:सीपीआईएम के नवनिर्वाचित राज्य सचिव का हुआ स्वागत; सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान

जयपुर में सी.पी.आई (एम) राज्य कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक बुधवार को राज्य कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर सी.पी.आई (एम) के वरिष्ठ नेता कामरेड रवींद्र शुक्ला ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत ने भी गुलदस्ता भेंट कर नव निर्वाचित राज्य सचिव का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के अन्य साथियों ने माला और गुलदस्तें भेंट कर कामरेड किशन पारीक का स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर कॉमरेड किशन पारीक ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हम सभी साथियों को मिलकर वर्तमान चुनौतियों का सामना करेंगे और पार्टी को राज्य में और मजबूत बनाने का कार्य सब मिलकर करेंगे। हमें जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष को तेज करना है। अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, महिलाओं, विद्यार्थियों मजदूर व आमजन की समस्याओं को लेकर हमें लगातार संघर्ष करना है। वर्तमान हालातों में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि सांप्रदायिक ताकतें देश के भाईचारे को बिगाड़ रही है। जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर देश को एक रखने के लिए लगातार संघर्ष करना है और देश के संविधान को बचाना है। इस अवसर पर सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत सी.पी.आई (एम) के वरिष्ठ नेता कामरेड रवींद्र शुक्ला कामरेड बाबूलाल लुगरिया कामरेड लक्ष्मण सेन सहित अनेक छात्र युवा साथियों ने अपने विचार रखे और पार्टी को जन-जन तक ले जाने का संकल्प लिया और राज्य सचिव कल राज्य कार्यालय पर मीडिया को भी संबोधित करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *