कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में चार यात्रियों पर महिला टीटीई से बदसलूकी करने के आरोप हैं। महिला टीटीई की सूचना देने पर टीटीई स्टाफ ने अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही बदसलूकी करने वाले चारों यात्रियों को नीचे उतारा और उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया। अम्बाला कैंट की महिला टीटीई लुधियाना रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णवों देवी कटरा से कामाख्या जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन में टिकट चेकिंग के लिए सवार हो गई। टीटीई जब जनरल कोच में पहुंची तो एक सीट पर 4 यात्री बैठे हुए थे। जब महिला टीटीई ने उनसे टिकट दिखाने को कहा तो उनमें से एक ने टिकट दिखा दी और अन्य ने उसी टिकट की फोटो खींच कर उन्हें दिखानी शुरू कर दी। जब महिला टीटीई ने उनकी चोरी पकड़ी तो उनमें से दो लड़कों ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया। इस बीच महिला टीटीई ने एक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद टीटीई ने अम्बाला रेलवे स्टेशन पर अपने अन्य स्टाफ सदस्यों को फोन कर दिया और उक्त चारों यात्रियों को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरपीएफ थाने में कई घंटों तक रहने के बाद चारों यात्रियों ने महिला टीटीई से माफी मांग ली और उक्त आरोपियों की बेटिकट की टिकट काटकर उन्हें छोड़ दिया। इस घटना की सभी लोगों ने बाद में निंदा की। और आगे के लिए सतर्कता बरतने की भी लोगों ने सलाह दी।