काम पर जा रही मां-बेटी पर भंवरों का हमला:नहर में कूदकर पीछा छुड़वाया, जगह-जगह सूजन आई; इलाज जारी

पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे के पादरली रोड स्थित एक खेत में बुधवार सुबह काम पर जा महिलाओं पर अचानक भंवरों ने हमला कर दिया। इस हमले में मां बेटी को भंवरों ने निशाना बनाते हुए डंक मारे। इस हमले से घबराई तखतगढ़ निवासी धर्मी देवी और उनकी बेटी संतोष कुमारी अपनी जान बचाने के लिए नहर में कूद गई। शरीर पर आई सूजन भाजपा नेता दिनेश कुमावत ने बताया कि दोनों को तखतगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। भंवरों के हमले के कारण दोनों को शरीर के कई हिस्सों पर सूजन और घाव हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत भी अस्पताल पहुंचे और दोनों पीड़ित महिलाओं का हाल जाना। भंवरों के इस हमले में मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागते नजर आए। ताकि भंवरों के हमले से खुद को बचा सके। इनपुट – अरविंद जोशी, सुमेरपुर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *