काम से लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सरवन सिंह निवासी गांव भलाइपुर ने बताया कि उसका बेटा सुरिंदर सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। गत शाम टी प्वाइंट पट्टी मोड़ सरहाली कलां के पास सुरिंदर सिंह के आने का इंतजार कर रहा था। शाम 6 बजे बेटा जब बाइक पर तरनतारन की ओर से टी प्वाइंट पट्टी मोड़ की ओर आ रहा था तो हरिके की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। सिर पर ज्यादा चोट लगने की वजह से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। थाना सरहाली में इस संबंधी शिकायत दी गई। एएसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के 2 बच्चे हैं एक 7 साल का बेटा और 6 साल की बेटी।