अमृतसर | थाना गेट हकीमां पुलिस ने कारोबारियों को विदेश से फोन करवाकर धमकी दिलवाने वाले दो आरोपियों को काबू किया है, जबकि तीन साथी नरेश कुमार, सन्नी कुमार निवासी हरीपुरा और डेरा बाबा नानक के रहने वाले कैप्टन अभी फरार चल रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिनव और अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश बैठे अपने साथी की ओर से कारोबारियों को फोन करवारकर डरा-धमकाकर फिरौती की मांग करवाते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच करने के बाद आरोपियों को काबू किया।