कार्यक्रम: सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग के लिए छग उद्योग नीति पर परिचर्चा

भास्कर न्यूज | रायगढ़ भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की रायगढ़ शाखा द्वारा रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें कई उद्योग विशेषज्ञों और व्यावसायिक सीए ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जयपुर की रुचि गुप्ता और रायपुर के आयुष केडिया थे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न पूंजीगत, ब्याज और अन्य अनुदानों पर विस्तार से जानकारी दी और उस पर परिचर्चा की। सेमिनार में यह बताया गया कि किस क्षेत्र में किस दर से और कैसे इन अनुदानों का लाभ ग्राहकों को दिलाया जा सकता है। साथ ही व्यावहारिक समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर आंचलिक उपाध्यक्ष सीए दिनेश कुमार अग्रवाल, शाखा के चेयरमैन संतोष टिबरेवाल, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष मानस बंसल और तेजस्वी नरेडी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और अन्य प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे, जिन्होंने इन जानकारियों से लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियेश, वंश और शुभम का विशेष योगदान रहा, जो सीपीई कमेटी के सदस्य हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *