कार्यपालक निदेशक ने फहराया तिरंगा 6 बिजली कर्मियों को किया सम्मानित

भास्कर न्यूज । राजनांदगांव विद्युत कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने ध्वजारोहण किया। अफसरों और कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया एवं तिरंगे को सलामी दी। कार्यपालक निदेशक सेलट द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनीज रायपुर के संदेश का वाचन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्युतकर्मी भावना मंडावी कनिष्ठ अभियंता मानपुर वितरण केन्द्र, टीडी वर्मा अनुभाग अधिकारी, संभागीय कार्यालय खैरागढ़, भुवन लाल लाईन सहायक श्रेणी-1 जालबांधा वितरण केन्द्र, छविलाल साहू, लाइन परिचारक श्रेणी-एक ईस्ट जोन राजनांदगांव, मोहनराम, लिल्हारे लाइन सहायक श्रेणी-दो मुसरा कला वितरण केन्द्र एवं त्रिलोकीनाथ साहू लाइन परिचारक (संविदा) को प्रशस्ति पत्र, पारितोषिक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तर पर न्यूनतम लाइन लॉस की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कवर्धा संभाग को पॉवर कंपनी के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस कंवर, केसी खोटे, कार्यपालन अभियंता, एडी टंडन, बीरबल उइके, एसके जाटवार, आरके गोस्वामी, गीता ठाकुर, कांती नेताम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी धर्मेंद्र शाह मंडावी ने किया। राजनांदगांव. गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों को किया सम्मानित।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *