गुमला| बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अघन गिदवार उरांव ने की। इस दौरान रजिस्ट्री ऑफिस के पुन: शहरी क्षेत्र में संचालन को लेकर किए गए कार्य बहिष्कार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि एक फरवरी से शुरू हुए इस आंदोलन को एक माह पूर्ण हो चुका है। लेकिन अब तक ठोस निर्णय नहीं हो सका है। जिस कारण अपनी मांग पर वे अटल है और उनका कार्य बहिष्कार पूर्व की भांति जारी रहेगा। इसमें अधिवक्ताओं के अलावे ताईद संघ, स्टांप-वेंडर व अन्य कर्मी एकमत है। सभी की मांग है कि जब तक रजिस्ट्री ऑफिस पुन: शहरी क्षेत्र में नहीं आता है। तब तक रजिस्ट्री संबंधी कार्य नहीं किया जाएगा। सचिव ओमप्रकाश बाबूलाल ने कहा कि अपनी मांगों से सीएम को भी अवगत कराया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में कोई सकारात्मक विकल्प निकाला जाएगा। मौके पर मोसाहिद हाजमी, मदन साहू, मंटू, रविंद्र सिंह, एनएनपी श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, मुरली मनोहर प्रसाद, प्रकाश कुमार, नंदलाल सहित आदि लोग थे।