कार्रवाई:पैसा विदेश भेजने वाले दिल्ली के दो ठग गिरफ्तार

साइबर अपराधियों का पैसा विदेश भेजने वाले दो ठगों को पुलिस ने रायपुर और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शनिवार दोपहर रायपुर लाया गया। पुलिस ने रायपुर के खाते की जांच की, तो दिल्ली निवासी पवन सिंह (40) और गगन दीप (44) पर शक हुआ। दोनों आरोपियों के एक दर्जन खाते फ्रीज किए गए हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों के घर से 102 करोड़ की इनवाइस(रसीद) मिली है। दोनों के एक दर्जन खाते में 175 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन भी मिला है। आरोपियों ने रुपए को डॉलर में कनवर्ट कर थाईलैंड और हांगकांग भेजे थे। पुलिस ने बताया कि टाटीबंध निवासी पीके गुप्ता से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 10 लाख की ठगी की गई। उनके खाते से पैसा दिल्ली, यूपी और राजस्थान में गया। वहां से पैसा रायपुर की अलग-अलग कंपनियों में वापस आया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *