अमृतसर| थाना ब्यास की पुलिस ने कार की टक्कर के बाद हुए झगड़े के दौरान युवक के साथ मारपीट करने के मामले में 5 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जगप्रीत सिंह और ओंकार सिंह निवासी बल सरां के रूप में हुई है, जबकि 3 अज्ञात युवक शामिल हैं। पुलिस को दी शिकायत में गावनजीत सिंह निवासी बल सरां ने बताया कि 18 दिसंबर की रात साढ़े 8 बजे बाइक पर अपने दोस्त मनदीप सिंह के साथ बलसरा के पास खड़ा था, कि तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान कार सवार युवकों से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जख्मी करने के बाद भाग गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।