मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), कवर्धा पुलिस और महासमुंद पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए 57 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने भोपाल के रहने वाले मोहसिन खान को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र का है। पुलिस मुख्यालय रायपुर से सूचना मिलने के बाद चेकिंग पॉइंट लगाया गया। इस दौरान एक फर्जी CG नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार में बने सीक्रेट चैंबर से भारी मात्रा में गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ओडिशा से भोपाल गांजा लेकर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, 57 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 14.45 लाख रुपए और कार की कीमत 5 लाख रुपए है। इस तरह पुलिस ने 19.45 लाख रुपए का माल जब्त किया है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में नशे और अवैध तस्करी के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति पर काम किया जा रहा है। समाज को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं और ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।