लुधियाना| बस्ती चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह एक ट्राला बुरी तरह पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्राला पुल से गुजर रहा था और अचानक एक कार सामने आ गई। कार को बचाने के प्रयास में ट्राला चालक ने स्टेयरिंग घुमाया, जिससे ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और ट्राला पुल के डिवाइडर पर चढ़ गया। इसके बाद ट्राला लोहे की ग्रिल्स को तोड़ते हुए पलट गया। जबकि माल से लदा कंटेनर सड़क के किनारे गिर गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय ट्रैफिक कम था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक जोन इंचार्ज एएसआई दीपक शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।