कार रोककर लाठी-डंडों से हमला, चार घायल:वाहन में भी तोड़फोड़, मानपुरा के पास हुई वारदात; FIR दर्ज

भिंड के देहात थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते मंगलवार शाम करीब 6 बजे सड़क पर घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना मानपुरा के पास स्टेट हाईवे की है। कार का कांच भी तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया, रमपुरा थाना नयागांव के रहने वाले पीड़ित धर्मेंद्र सिंह राजावत ने देहात थाने पहुंच कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ भिंड से अपने गांव ओमनी कार (यूपी 79 एच 0196) में लौट रहे थे। जैसे ही वे मानपुरा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक काली स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी रोक दी। स्कॉर्पियो से उतरे सौरभ राजावत, राघवेंद्र उर्फ पऊआ और विजय ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। सौरभ ने बैट से हमला कर धर्मेंद्र के सिर पर चोट पहुंचाई। राघवेंद्र ने हाकी से धर्मेंद्र की पीठ पर वार किया। बचाव के लिए उनके भाई जसवीर सिंह, हनुमंत सिंह और भतीजे अरुण पहुंचे, लेकिन तभी एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी वहां आ गई। उसमें से गौरव और गिर्राज राजावत बाहर निकले और लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। चार घायल, वाहन तोड़ा
हमले में जसवीर सिंह को हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। हनुमंत सिंह के सिर और कमर पर गहरी चोट जबकि अरुण को हाथ और पैर पर चोट आई। आरोपियों ने पीड़ितों की ओमनी कार में भी तोड़फोड़ की। धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, हमलावरों ने घटना के बाद उन्हें धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *