राजनांदगांव| शहर के भरकापारा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां काली माई मंदिर में चैत्र नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। मनोकामना ज्योति कलश का पंजीयन भी शुरू कर दिया गया है। मंदिर समिति के पदाधिकारी रघु शर्मा ने बताया कि मनोकामना ज्योति कलश का शुल्क 901 रुपए निर्धारित है। मंदिर प्रांगण स्थित समिति के कार्यालय में निर्धारित अवधि के दौरान ज्योति कलश का पंजीयन किया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि उत्सव 30 मार्च से शुरू हो रहा है। नवरात्रि का समापन राम नवमीं के अवसर पर 6 अप्रैल को ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी।