उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 39वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी की एथलीट नंदनी राजभर ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 की 600 मीटर रेस में 1.34 मिनट का समय निकाला। इस रेस में तमिलनाडु प्रथम और हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर एक बार फिर वाराणसी के एथलीट में जश्न का माहौल है। नंदनी भी लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करती हैं। उनके कोच चंद्रभान यादव बहुत खुश हैं। वहीं आरएसओ विमला सिंह और स्टेडियम के उपक्रीड़ा अधिकारी डॉ. मंजूर आलम अंसारी ने नंदनी को बधाई दी है। 1.34 मिनट का समय निकालकर जीता पदक
नंदिनी के कोच चंद्रभान यादव ने बताया- नंदिनी पिछलके कई वर्षों से कडा अभ्यास कर रही थी कि मुझे नेशनल में पदक लाना है। उसने यह कर भी दिखाया और आज कांस्य पदक जीत लिया है। बहुत ख़ुशी की बात है। नंदिनी ने मात्र 1.34 सेकेंड नमन परीक्षाएं दी है। एथलीट संघ ने दी बधाई।
नंदनी राजभर के बांज मेडल जीतने पर वाराणसी एथलेटिक्स संघ के महासचिव रमेश यादव एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती विमला सिंह ने खुशी जाहिर की और खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एथलेटिक संघ एवं खेल विभाग ने कहा की बनारस की उभरती हुई एथलीट नंदनी राजभर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगी।