काशी में ड्रग्स देकर गैंगरेप किया:नशे में रखकर 7 दिन तक देह व्यापार कराते रहे, सेक्स रैकेट माफिया समेत 9 अरेस्ट

वाराणसी में 18 साल की छात्रा से गैंगरेप के मामले में हुक्का बार संचालक समेत 9 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने छात्रा को शराब और हेरोइन का नशा दिया, फिर 7 दिन तक दरिंदगी की। इसके बाद वह छात्रा से देह व्यापार करवाने लगे। छानबीन में सामने आया कि हुक्का बार का मालिक अनमोल गुप्ता गैंग का मास्टरमाइंड है, वह सेक्स रैकेट भी चला रहा था। ग्रेजुएशन की छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया- 29 मार्च को मेरी बेटी काम पर निकली थी, फिर 4 अप्रैल को नशे की हालत में घर पहुंची। 24 घंटे बदहवास रही। इसके बाद पूरी कहानी बताई। 6 अप्रैल को मैं पत्नी के साथ लालपुर थाने पहुंचा, वहां पुलिस वालों ने हमें दिनभर बैठाए रखा। अफसरों के दबाव के बाद देर रात पुलिस ने 23 युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया। DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया- छात्रा का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद केस में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। गैंगरेप के 3 नामजद और 11 आरोपी फरार हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में 4 थानों की पुलिस ने 24 घंटे में 33 जगहों पर दबिश दी। हुक्का-बार और स्पा सेंटर पर छापे मारे। 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। सोमवार को पुलिस ने 6 और आज स्पा सेंटर संचालक अनमोल गुप्ता और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में कारोबारी से लेकर छात्र तक शामिल
गैंगरेप के आरोपियों में कारोबारी से लेकर छात्र तक शामिल हैं। आरोपी स्पा संचालक पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कैंट थाने में 2022 में सेक्स रैकेट चलाने का केस दर्ज हुआ था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अन्य आरोपी अलग-अलग दुकानों पर काम करते हैं, लेकिन सभी आरोपियों का कनेक्शन हुक्का बार से जुड़ा है। इसमें 2 आरोपी एक होटल पर काम करते थे, जहां पार्ट टाइम के लिए युवती का आना-जाना था। यहीं के हुक्का बार में युवती की इनसे दोस्ती हुई। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपियों को हुक्का बार में बुलाकर युवती को उनके सामने भेजा जाता था। वहीं, गेस्ट के मसाज करने के बहाने देह व्यापार और अनैतिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव बनाया जाता था। कई बार उसे नशा भी दिया गया, जिससे वह विरोध न कर सके। पिता ने कहा- थाने में बैठाकर रखा, FIR दर्ज नहीं की
छात्रा के पिता ने बताया- बेटी सात दिन से घर नहीं आई तब मैंने 3 अप्रैल को थाने पर जाकर शिकायत की। अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने बेटी की बरामदगी दिखा दी। उसे चौका घाट से लाकर घर छोड़ दिया। उस समय बेटी नशे की हालत में थी और उसकी हालत बिगड़ती गई। पुलिस ने बेटी का मेडिकल नहीं कराया। 6 अप्रैल को मैं फिर थाने पहुंचा तो मीटिंग का बहाना कर थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी वहां से निकल लिए। मैंने दिनभर इंतजार किया, लेकिन अफसरों ने देर रात तक कोई केस दर्ज नहीं किया। आधी रात के बाद अफसरों के दबाव पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज किया। पढ़िए पीड़िता की मां ने जो FIR में कहा बेटी जब घर आई, वह बहुत डरी हुई थी
18 साल की युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। वह 5 भाई-बहन हैं। वह पढ़ाई करने के साथ ही एक होटल से जुड़े स्पा सेंटर में भी काम करती है। पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया- उसकी बेटी 29 मार्च को काम पर निकली थी, फिर 4 अप्रैल को घर पहुंची। मेरी बेटी कई बार अपने काम के सिलसिले में एक-दो दिन घर से बाहर रहती थी। लेकिन, इस बार 7 दिन तक नहीं लौटी। इससे हम लोग परेशान हो गए। मां ने बताया- 4 अप्रैल को जब बेटी घर आई, तो बहुत डरी हुई थी। हमने जब उसे समझाकर पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। बेटी ने बताया कि 29 मार्च को काम खत्म करने के बाद शाम को जब वह घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। वह उसे घुमाने ले गया। इस दौरान राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में मेरी बेटी के साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। 30 मार्च को जब बेटी अपने घर आने लगी तो राज के जानने वाले समीर, आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में आ गए। उन्होंने मेरी बेटी को होटल में ही रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया।
मोबाइल छीना, ताकि बेटी किसी को बता न सके
मेरी बेटी का मोबाइल भी उन लोगों ने छीन लिया था। इसलिए वह किसी को फोन भी नहीं कर पा रही थी। पूरे दिन उन लोगों ने बेटी को उसी होटल में रखा। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने बेटी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। फिर गाड़ी में बैठाकर मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में बेटी से रेप किया। दो दिन तक मलदहिया के आस-पास के होटलों में साजिद के दोस्तों इमरान, दानिश, सोहेल, शोएब, जैब और अन्य ने अलग-अलग जगह बेटी के साथ रेप किया। ये लोग मेरी बेटी को शहर से काफी दूर कहीं ले गए थे। वह बेटी को घर नहीं आने दे रहे थे। उसके कई वीडियो भी बनाए। वे लोग लगातार धमकी दे रहे थे कि अगर किसी को बताओगी, तो सारे वीडियो वायरल कर देंगे। 3 अप्रैल की रात साजिद ने मेरी बेटी को एक कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में मेरी बेटी के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। इसके बाद बेटी बदहवास हालात में घर पहुंची और उसने पूरी कहानी बताई। बेटी की इस हालत के बाद से उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई है। गैंगरेप केस में अब तक इन आरोपियों को पकड़ा ————————— ये खबर भी पढ़िए- मुस्कान प्रेग्नेंट, सौरभ के भाई ने कहा- DNA टेस्ट करवा लें, बच्चा सौरभ का होगा तब पालेंगे मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है। 5 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल से डॉक्टर बुलाए। 7 अप्रैल को लेडी डॉक्टर कोमल ने जिला जेल में उसका टेस्ट किया। इसमें उसकी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई। जेल मेन्युअल के मुताबिक, जन्म के बाद 6 साल तक बच्चा जेल परिसर में अपनी मां के साथ बैरक में रह सकता है। अब 2 सवाल उठते हैं। पहला- मुस्कान का बच्चा किसका है? दूसरा- इस बच्चे को कौन पालेगा? दैनिक भास्कर ऐप ने मुस्कान और सौरभ के परिवार से बात करके इन सवालों के जवाब ढूंढें। पढ़िए रिपोर्ट…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *