कासनपाल में जल जीवन की टंकी अधूरी, हैंडपंप भी नहीं, झरिया ही सहारा

छिंदगढ़| सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के कासनपाल के ग्रामीण आज भी झरिया का पानी पी रहे हैं। नेशनल हाइवे से महज 2 किमी दूर हमीरगढ़ ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कासनपाल में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जाना था, लेकिन अब तक यहां न तो पानी पहुंचाया जा सका है और न ही टंकी का निर्माण ही पूरा हो पाया है। 60 घर और करीब 300 की जनसंख्या वाले इस गांव में पानी की सुविधा नहीं होने के कारण झरिया पर ही ग्रामीण निर्भर हैं। पूरे गांव में एक हैंडपंप तक स्थापित नहीं किया जा सका है। पानी की व्यवस्था करने ग्रामीणों ने लकड़ी के खोखले तने को जमीन में गाड़ दिया है, जिससे वे पानी निकालते हैं। पीएचई अधिकारी विनोद मंडावी बताते हैं कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जल्द ही वे गांवों का दौरा कर पानी की समस्याओं को देखेंगे और त्वरित रूप से कार्रवाई भी करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *