इंदौर में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई नदंगिरि आईसाहेब का आगमन हुआ। वे उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए जाते वक्त इंदौर में ठहरीं और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दिव्य शक्ति पीठ विजयनगर में 1 मार्च को शाम को आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर ने अभिमंत्रित सिक्के और अक्षत वितरित किए। इसके साथ ही सामाजिक-धार्मिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा करने वाली महिलाओं का सम्मान भी किया।
श्री अग्रसेन तीर्थ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन अग्रवाल, डॉ. निर्मल नरेडी, पूजा गर्ग और तृप्ति गोयल ने महामंडलेश्वर की स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने भास्कर प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि वे किन्नर गुरु डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का इस बात के लिए आभार मानती हैं कि उनकी ही बदौलत किन्नर अखाड़े की स्थापना हुई। इस अखाड़े को हरिगिरि बापूजी का आशीर्वाद भी है और उन्होंने जूना अखाड़ा से हमारे अखाड़े को संबद्ध किया है।