अंबिकापुर| शहर के सुभाषनगर इलाके में किराए के कमरे में रहने वाले सतीश टोप्पो की स्कूटी चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि सतीश मूल रूप से ग्राम पंडरीपानी, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर का निवासी है। वह अंबिकापुर में किराए के कमरे में रहता है। सतीश ने अपने दोस्त मुकेश कुमार से करीब दो साल पहले स्कूटी ली थी। स्कूटी मुकेश के नाम पर रजिस्टर्ड है। सतीश रोज की तरह 18 जुलाई की रात 10 बजे स्कूटी को कमरे के सामने खड़ा कर सोने चला गया। सुबह 5 बजे जब वह बाहर निकला तो स्कूटी गायब थी। उसने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर रविवार को पुलिस में रिपोर्ट की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।