किशनगढ़बास में 125 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण:पं.दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड का करेंगे उद्घाटन, पेयजल योजना की आधारशिला रखी जाएगी

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को किशनगढ़बास में 125 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। ये आयोजन कस्बे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन परियोजनाओं में मोठूका चौक स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण प्रमुख है। इसके अतिरिक्त, बाइपास भूरपहाड़ी, सद्भावना मंडप बंबोरा और एक पेयजल योजना सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की आधारशिला भी रखी जाएगी। पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह 10 बजे नवीन बस स्टैंड परिसर में होगा। शिलान्यास और लोकार्पण के बाद दोनों मंत्री आमजन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप नगर के घुमंतू समुदाय के लोगों को आवासीय पट्टे भी वितरित किए जाएंगे। यह कदम उनकी वर्षों पुरानी मूलभूत सुविधाओं की समस्या के समाधान में सहायक होगा। भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़बास मंडल के अध्यक्ष मनोज मित्तल ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इन विकास कार्यों से किशनगढ़बास क्षेत्र में यातायात, पेयजल और शहरी सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद है। इससे भविष्य में क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या को कम करने में भी मदद मिलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *