किसानों, उद्यमियों और निर्यातकों को मिलेगा वैश्विक बाजार:कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार देने राजधानी में एपीईडीए का दफ्तर जल्द

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात को प्रोत्साहन देने की दिशा में छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात मिली है। भारत सरकार के वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने रायपुर में एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रॉडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का फैसला लिया है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह कार्यालय कृषि निर्यात को प्रोत्साहन देगा। साथ ही राज्य की आर्थिक समृद्धि की दिशा में भी एक निर्णायक कदम सिद्ध होगा। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को ‘वोकल फॉर लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में एक अग्रणी राज्य बनाएगी और समृद्ध कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। इस कार्यालय के शुरू होने से छत्तीसगढ़ के किसानों, उत्पादकों और निर्यातकों को अनेक लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। अब उन्हें ट्रेनिंग, प्रमाणन, पैकेजिंग, मानकीकरण और निर्यात संबंधी सेवाओं के लिए अन्य राज्यों के कार्यालयों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर मिलेगी वैश्विक गुणवत्ता की सुविधा: राज्य में एपीईडीए कार्यालय की स्थापना से अब फाइटो-सेनेटरी प्रमाणपत्र, गुणवत्ता प्रमाणन, लैब टेस्टिंग, और निर्यात से जुड़ी प्रक्रियाएं यहीं पूरी की जा सकेंगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि किसानों और निर्यातकों की लागत में भी कमी आएगी। छत्तीसगढ़ के उत्पादों को मिलेगी ब्रांडिंग और वैश्विक पहचान: इससे फल, सब्ज़ियाँ, चावल, जीआई टैग वाले उत्पाद, मिलेट्स और अन्य कृषि उत्पादों का सीधे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में निर्यात आसान होगा। इससे उत्पादों को उचित दाम, व्यापारियों को नए बाज़ार, और राज्य को वैश्विक मंच पर पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ हरित विकास में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य, 68362 हेक्टेयर वन क्षेत्र बढ़ा छत्तीसगढ़ देश में खनन के हरित विकास का मॉडल बन कर उभरा है। न्यूनतम कटाई के एवज में प्रदेश के खनन वाले इलाकों में 5 से 10 गुना अधिक पौधरोपण किया गया है। प्रदेश ने माइनिंग के बाद भी वन क्षेत्र में 68362 हेक्टेयर की वृद्धि करके नया कीर्तिमान बनाया है। इससे खनन क्षेत्र आइलैंड पार्क के रूप में विकसित हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने आईएसएफआर रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को वन व वृक्ष आच्छादन क्षेत्र में वृद्धि के मामले में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में 1.35 करोड़ हेक्टेयर भौगोलिक क्षेत्र में से 59.82 लाख हेक्टेयर (44.3 प्रतिशत) क्षेत्र वनाच्छादित है। सरकार के प्रयासों और पर्यावरण हितैषी योजनाओं के कारण खनन का प्रभाव राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से सिर्फ 0.11 प्रतिशत भूमि पर प्रभाव पड़ा है। यह राज्य के कुल वन क्षेत्र के हिसाब से सिर्फ 0.26 प्रतिशत यानी 16 हजार हेक्टेयर है। इनमें भी 12783 हेक्टेयर क्षेत्र में कुल 27 भूमिगत खदानें हैं। लिहाजा वहां पर पेड़ों की कटाई बिल्कुल नहीं होती। वन क्षेत्र के विस्तार के लिए पौधरोपण में प्रति हेक्टेयर 11 से 16 लाख रुपए खर्च होते हैं। यह राशि कैम्पा फंड के माध्यम से वन विभाग को दी जाती है। खनन क्षेत्र को लेकर आमतौर पर लोग इसे सिर्फ पर्यावरण हानि और उबड़-खाबड़ जमीन से जोड़ते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में खनन अब विकास और हरियाली का प्रतीक बनता जा रहा है। पुनर्भरण से पहले जहां सिर्फ पत्थर, खदान और बंजर जमीन दिखाई देती थी। किसान वृक्ष मित्र योजना, एक पेड़ मां के नाम
सार्वजनिक उपक्रमों में भिलाई स्टील प्लांट द्वारा जहां 1106.97 हेक्टेयर भूमि में खनन हुआ। वहीं 539.37 हेक्टेयर में पुनर्भरण किया गया। एसईसीएल और राजस्थान राज्य विद्युत निगम जैसे उपक्रमों ने भी खनन के बाद 1500 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पुनर्भरण की पहल की है। सरकार पर्यावरण के हित में किसान वृक्ष मित्र योजना, एक पेड़ मां के नाम जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी चला रही हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *