किसानों को दी खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी:स्वरोजगार के लिए बढ़ाए जाएंगे अवसर, दस लाख रुपए का मिलेगा अनुदान

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी के किसान भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि उपज मंडी के व्यापारियों के साथ क्षेत्र के अन्य व्यापारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पीएमएफएमई के एंटरप्राइजेज एरिया मैनेजर रिंकू गोयल ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य लघु उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नए और मौजूदा उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उद्यमियों को आवेदन के लिए निशुल्क सहायता, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उद्यमियों को अधिकतम 10 लाख रुपये या परियोजना लागत का 35% तक अनुदान केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान लीड बैंक मैनेजर और व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। व्यापारियों ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़ी विभिन्न विभागीय समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को समाधान के लिए सुझाव दिए। इस आयोजन में व्यापारियों और उद्यमियों ने योजना की जानकारी का लाभ उठाते हुए अपने उद्यम को सशक्त बनाने की इच्छा व्यक्त की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में व्यापारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *