लुधियाना| भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने का आरोप लगाया है। सरकारें लापरवाह हो गई हैं और हर मौसम में किसानों को परेशान किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला अध्यक्ष चरण सिंह नूरपुर, जिला महासचिव सुदागर सिंह घुदानी और नाजर सिंह सियार ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि गेहूं की बुआई के कारण किसान गेहूं की फसल में पानी लगा रहे हैं लेकिन यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल रहा है। इससे गेहूं की फसल पीली पड़ रही है। नेताओं ने कहा कि गेहूं व आलू की बुआई के लिए डीएपी की व्यवस्था नहीं हो पायी है, जिसके कारण किसानों को समस्या पेश आ रही है।