खेत में कृषि कार्य करने गए एक किसान को सांप में काट लिया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मामला सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा गांव का है। यहां खेत में कृषि कार्य करने गए एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की। सदर थाना प्रभारी उगमराम में बताया की सुवाणा गांव में रहने वाला भंवर लाल ( 47 ) पिता मांगी लाल जाट बुधवार शाम को अपने खेत मे कृषि करने गए थे इसी दौरान रात करीब 11 बजे तक जब वो घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करने खेत पर पहुंचे। खेत पर वो बेहोश हालत में पड़े मिले, परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि इनके पैर में सांप ने काट लिया था और पूरे शरीर में जहर फैलने से उनकी मृत्य हुई है। आज सदर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।