बठिंडा | पंजाब पुलिस ने किसान आंदोलन के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते शंभू बॉर्डर पर किसानों के ठिकाने तहस-नहस करने के बाद 500 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें प्रमुख नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं। पुलिस आंदोलन वाले इलाकों को खाली करा रही है और किसानों के मंच को उखाड़ रही है। अचानक की गई इस कार्रवाई को लेकर पंजाब व हरियाणा के किसानों में गुस्सा बढ़ गया है। जिला बठिंडा से भाकियू सिद्धूपुर के जिला महासचिव रेशम सिंह यात्री ने एक वीडियो जारी करते हुए खनौरी बॉर्डर के साथ लगते जिलों के किसानों को अपील की है कि वो तुरंत अपने-अपने वाहनों पर खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और मोर्चा संभाले। वहीं, एसपी सिटी नरिंदर सिंह का कहना था कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने नहीं दिया जाएगा। सभी अलर्ट मोड पर हैं।