किसान से 10 हजार रुपए की अवैध वसूली, हवलदार सस्पेंड:बिलासपुर में जुए की कार्रवाई पर उठाए सवाल, किसान बोला-खेत गया था, बाइक खड़ी देखकर बनाया आरोपी

बिलासपुर में हवलदार पर एक किसान से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने च्वाइस सेंटर से पैसे निकाल कर पुलिसकर्मी को दिए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश अग्रवाल ने हवलदार बलराम विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बिल्हा पुलिस ने बीते 19 जुलाई को ग्राम केसला के मावली मंदिर के पास फड़ लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियों पर कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई की गई थी। इस दौरान दबिश देने पर मौके पर पांच आरोपी जुआ खेलते पाए गए। उनके पास से ताश पत्ती और चार हजार रुपए बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। बाइक खड़ी कर खेत गए किसान को बनाया आरोपी
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पेंडरवा निवासी इना कुमार (30), केसला के जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी (21), केसला निवासी मनीष साहू (25), पेंडरवा के रवि कुमार कौशिक (38) और चिचिरदा निवासी रवि प्रकाश कौशिक (38) को आरोपी बनाया। एक आरोपी रवि कौशिक का आरोप है कि वो अपने खेत गया था, वह मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी किया था, जिसे पुलिस जब्त कर लेकर जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर वह खेत से मौके पर पहुंचा, तब पुलिसकर्मियों ने उसे भी जुआरी बताकर थाना ले गए, जिसके बाद उसको भी आरोपी बना दिया। 10 हजार रुपए लेकर भी बना दिया आरोपी
रवि प्रकाश कौशिक ने एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की है, जिसमें बताया कि थाने लेकर जाने के बाद उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की गई, जिस पर उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। तब उससे 10 हजार रुपए देने कहा। जिसके बाद प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा एक पुलिसकर्मी को उसके साथ च्वाइस सेंटर भेजा, जहां से उसने पैसे निकालकर 10 हजार रुपए दिया। इसके बाद भी उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई। एसएसपी ने हवलदार को किया सस्पेंड
एसएसपी रजनेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया किसान से अवैध रूप से पैसे लेने का आरोप लगने और किसान के सबूत दिखाने पर उन्होंने हवलदार को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, टीआई उमेश साहू ने इस पूरी कार्रवाई को वैधानिक बताया है। साथ ही अवैध उगाही के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि, अगर किसान जुआ नहीं खेल रहा था तो उसे कोर्ट में साबित करना चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *