किसान 31 दिसम्बर तक करवा सकेंगे रबी फसलों का बीमा:बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम जमा होगा, योजना से बाहर रहने वाले 24 तक दें सूचना

राज्य सरकार ने रबी फसलों के बीमा की अधिसूचना जारी कर दी है। दौसा जिले के लिए रबी फसलों का बीमा करने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक करवा सकेंगे। जिन किसानों को फसल बीमा नहीं करवाना है वे किसान लिखित में 24 दिसम्बर तक सम्बंधित बैंक या समिति में लिखित में सूचना देकर इस योजना से बाहर हो सकते हैं। किसानों द्वारा रबी मौसम में खेतों में वास्तविक रूप से बोई गई फसलों की बुवाई की सूचना संबंधित बैंक या सहकारी समिति में 29 दिसम्बर तक लिखित में देनी होगी, ताकि वास्तविक बुवाई अनुसार फसलों का बीमा संबंधित बैंक या समिति के माध्यम से किया जा सके। फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, गैर ऋणी, बटाईदार किसान ले सकेंगे। जिन किसानों ने 31 दिसम्बर तक किसी भी वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत करवाया है, उन किसानों का बीमा संबंधित बैंक या सहकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा एवं जिन किसानों ने ऋण नहीं ले रखा है, वे किसान नजदीकी ई- मित्र केंद्र या किसी भी बैंक या समिति के माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते हैं। गैर ऋणी किसान भूमि की नवीनतम जमाबंदी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाकर फसलों का बीमा करवा सकते हैं। फसलों का बीमा करवाने से बुवाई से लेकर कटाई तक विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए किसानों को कुल बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा करानी होगी। फसलों की अलग-अलग रहेगी प्रीमियम राशि कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीना ने बताया कि रबी फसलों के बीमा के लिए प्रति हैक्टेयर कुल बीमित राशि व प्रीमियम की राशि इस प्रकार रहेगी, जौ फसल की कुल बीमित राशि 61 हजार 935 व प्रीमियम राशि 929, चना फसल कुल बीमित राशि 80 हजार 244 रुपए व प्रीमियम राशि 1204, सरसों फसल की कुल बीमित राशि एक लाख 3 हजार 337 व प्रीमियम राशि 1550, तारामीरा फसल की कुल बीमित राशि 33 हजार 813 व प्रीमियम राशि 507, गेहूं फसल की कुल बीमित राशि 91 हजार 835 व प्रीमियम राशि 1378 रुपए हैं। उप निदेशक कृषि (विस्तार) नवल किशोर मीणा ने बताया कि जिले के सभी किसानों को सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है। जिले के अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से लाभान्वित करवाया जाएगा। किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप एवं किसान गोष्ठी आयोजित करवा कर फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *