किसी ने कृत्रिम पैर लगवाने के बाद दौड़कर दिखाया तो किसी ने बाइक चला खुशी जताई

भास्कर न्यूज | कवर्धा कृत्रिम अंग ही सही पर दिव्यांगों के चेहरे खिले हुए थे। किसी का पैर लगाया जा रहा था, तो किसी का हाथ। कबीरधाम से ही नहीं बल्कि बेमेतरा, राजनांदगांव, छुईखदान और दीगर जिलों से भी दिव्यांग पहुंचे हुए थे। मौका था भारतीय जैन संघठना (बीजेएस) और सकल जैन समाज कवर्धा की ओर से पीजी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग सेवा शिविर का। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए गए। एक लाभार्थी ने कृत्रिम पैर लगवाने के बाद दौड़कर दिखाया। वहीं, एक दिव्यांग, जिसे कृत्रिम हाथ लगाया गया, उसने बाइक चलाकर अपनी खुशी जाहिर की। शिविर में कई दिव्यांगों को नई जिंदगी देने का प्रयास किया गया। कृत्रिम अंग पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी। एक पोलियो पीड़ित महिला कैलिपर्स पहन कर सहजता से चलती नजर आईं। इससे पहले रितु बरडिया के मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत जैन समाज और बीजेएस के पदाधिकारियों ने किया। समाजसेवी अतुल देशलहरा ने बताया कि शिविर 3 दिन यानी 22 मार्च तक चलेगा। तीन दिन के शिविर में दिव्यांगों और सहायकों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था इसी स्थल पर की गई है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के जीबी व्यास ने बताया कि समिति की 41 शाखाएं पूरे भारत में हैं। अब तक 48 देशों में समिति द्वारा निर्मित उपकरण लगाए जा चुके हैं। दिव्यांगजनों की खुशी देखकर मेहनत सफल स्वास्थ्य सेवा प्रोग्राम के प्रदेश समन्वयक डॉ. अतुल जैन ने कहा कि शिविर की परिकल्पना साकार होते देख और दिव्यांगों की खुशी देखकर मेहनत सफल लग रही है। उन्होंने सफलता का श्रेय दिव्यांगजन, जैन समाज, जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों, कार्यकर्ताओं और अतिथियों को दिया। संभाग अध्यक्ष अमित बरडिया ने बताया कि कृत्रिम हाथ-पैर के अलावा श्रवण यंत्र, बैसाखी, कैलिपर्स और वॉकर भी उपलब्धता के आधार पर दिए जाएंगे। साध्वी शिविर में पहंुचीं और सेवा कार्य को सराहा कार्यक्रम के औपचारिक आरंभ से पहले साध्वी वर्या पू. संघमित्रा जी म.सा. पीजी कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने इस सेवा कार्य की सराहना की और लाभार्थियों से व्यसन मुक्त होने का आह्वान किया। नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने इस सेवा कार्य की सराहना की। जैन श्री संघ अध्यक्ष नेमीचंद श्रीमाल, समाजसेवी भंवरलाल लूनिया, इंजीनियर एसएस जैन और स्थानकवासी जैन संघ मंत्री गेंदमल मोदी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *