श्री बालाजी सेवा संघ व बालाजी सेवा परिवार द्वारा शास्त्री नगर जंजघर में आयोजित भव्य चौकी में भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा संतराम जिंदल की अध्यक्षता में हुई इस धार्मिक संध्या की शुरुआत उन्होंने ज्योति प्रचंड कर की। इसके बाद बृजमोहन जिंदल, शिव नारायण गुप्ता व अशोक सिंघानिया ने बालाजी महाराज को पुष्पमाला अर्पित की और आशीर्वाद लिया। भजन गायक महंत सुनील रावत एंड पार्टी ने जब किस्मत वालों को मिलता है बालाजी का दरबार, अस्सी उड़दे आसरे तेरे…, सानू रख चरना दे नेडे, असी तेरे कोलो महारानी होर वी कम कराने ने, मेरे जुड़ गए दिल की तार बरसाने वाली से, भर दे रे श्याम झोली भर दे जैसे भजन प्रस्तुत किए तो पूरा दरबार भक्ति रस में सराबोर हो गया। संगत मंत्रमुग्ध होकर भजनों में झूमती रही। कार्यक्रम में श्री इच्छापूर्ण बालाजी सेवा परिवार मंडी गोविंदगढ़ के प्रधान राकेश सिंगला और जालंधर के प्रधान एडवोकेट संदीप थापर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बालाजी दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा संतराम जिंदल ने प्रवचन में कहा कि गाय माता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है क्योंकि उसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की बहन-बेटियां और माता-पिता खुश रहते हैं, उस घर में ईश्वर की कृपा बनी रहती है। चौकी में लहर लहर लहराए झंडा बजरंगबली का भजन के साथ बालाजी महाराज का झंडा पूरे सम्मान से लहराया गया। इसके बाद बालाजी महाराज को छप्पन भोग अर्पित किए गए। आरती के बाद चौकी को विश्राम दिया गया। संगत पर मेहंदीपुर धाम से लाए गए पवित्र जल के छींटे मारकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर सौरभ सिंघानिया, अशोक सिंघानिया, अरुण गुप्ता, सचिन गर्ग, मनी गोयल, रजत जिंदल, अनुराग बंसल, वरुण अग्रवाल, हार्दिक गुप्ता, जतिन गुप्ता, केशव गुप्ता, माधव जिंदल, सचिन अग्रवाल, करण जिंदल, दीपक बुलारा, माधव जिंदल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन आस्था व श्रद्धा की मिसाल बन गया।