कीचड़ और गंदे पानी से भरी खानकोट की सड़कें

गोल्डन गेट से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड पठानकोट निरंकारी भवन के साथ पढ़ते इलाके हरदेव कॉलोनी, खानकोट सरदारा, कॉलोनी, खानकोट विचकारला और जीटी रोड दोबुरजी को जाने वाली सड़कों को न बनाए जाने से लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सड़कों पर भरे कीचड़ और गंदे पानी के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह के पास कई बार इस इलाके की सार लेने की अपील की लेकिन कोई भी मसला हल नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में कीचड़ इतना ज्यादा हो जाता है कि वाहन तो दूर पैदल जाना भी मुश्किल हो जाता है। उनको शहर जाने के लिए तीन चार किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिसके कारण उनको बहुत मुश्किल आती है। रात के अंधेरे में तो और भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह से विनती की के वह जल्द से जल्द इस इलाके की दशा को सुधारे और पिछले कई सालों से रुके हुए काम करवाकर लोगों को आ रही मुश्किलों से छुटकारा दिलाए। क्योंकि इसी रास्ते से गुजरकर तीनों गांव के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते हैं और साथ ही गुरुद्वारा साहिब है, जिसमें लोग सुबह शाम नतमस्तक होने के लिए आते हैं, जिनको आने जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *