दामापुर। ग्राम कुंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया गया है। इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना बोहरा ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन हमारे स्वास्थ्य केंद्र व क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मरीजों को त्वरित व सटीक जांच की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की। मितानिनों को श्रीफल व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद नकुल पाण्डेय के निवास पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान मुकेश ठाकुर, कपिल चन्द्राकर, रामकुमार चन्द्राकर, विकास पाण्डेय, रामस्वरूप साहू, संतोष चंद्रवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


