कुंभ नहाने गया पूरा परिवार, बंद घर का ताला तोड़ जेवरात और एक लाख नगद ले भागा चोर

क्राइम रिपोर्टर | रांची बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के सरना टोली स्थित पूर्वी होम्बई गांव में रहने वाली सुनीता देवी के बंद घर का ताला तोड़कर अपराधियों ने एक लाख नगद व जेवरात की चोरी कर ली। सुनीता देवी ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 24 फरवरी को वह पूरे परिवार के साथ कुम्भ नहाने के लिए गई थी। 26 फरवरी को वापस लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। पलंग का बॉक्स खोलकर देखा तो पता चला कि उसमें रखे सभी जेवरात और एक लाख रुपए नगद गायब हैं। चोरों के हाथ सोने का झुमका, बाली, नोज ​िपन, मंगलसूत्र, चांदी का बिछिया, पायल, कटोरी, चम्मच, प्लेट और हार आदि जेवरात हाथ लगे हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *