लुधियाना| महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 24 फरवरी को संत समाज की अध्यक्षता में विशाल रथ यात्रा पुडा ग्राउंड, नजदीक सिविल अस्पताल से निकाली जा रही है। भगवान भोलेनाथ की विशाल रथ यात्रा के प्रचार प्रसार को लेकर कमेटी की ओर से प्रधान नीरज वर्मा, उपाध्यक्ष लवली थापर, महासचिव अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्होत्रा की अध्यक्षता में निमंत्रण पत्र बांटने व सूचना केंद्र खोलने का दौर जारी है। इस कड़ी के उपलक्ष्य में वी बी एस बिल्डर्स के विपन सूद काका, बिट्टू नैय्यर, अश्वनी कत्याल, उद्योगपति बॉबी जिंदल, नरेंद्र सिंह को निमंत्रण दिया गया। अमर टक्कर, कुणाल सूद ने कहा कि प्रयागराज से आए कुंभ के पवित्र जल से पूरे रथ यात्रा मार्ग पर छिड़काव कर उसको पवित्र किया जाएगा। इस मौके पर अमर टक्कर, कुणाल सूद, विनीत दुआ, हैप्पी घण्ड, सौरव वर्मा आदि उपस्थित थे।