मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम रीछड़िया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक खेत में बने कुएं में तेंदुए का तीन माह का बच्चा गिर गया। घटना का पता तब चला जब किसान रमेश मेवाड़ा खेत पर पहुंचा। किसान का पूरा परिवार दो दिनों से विवाह समारोह में शामिल होने गांव से बाहर गया हुआ था। खेत पर पहुंचने पर किसान ने कुएं में तेंदुए के बच्चे को देखा और तुरंत वन विभाग आष्टा को सूचना दी। खेत मालिक के नहीं होने से पता नहीं चल सका
आष्टा वन परिक्षेत्र के रेंजर नवनीत झा के अनुसार, तेंदुए का बच्चा तीन-चार दिन पहले ही कुएं में गिर चुका था। खेत मालिक के वहां नहीं होने के कारण वन विभाग को समय पर सूचना नहीं मिल पाई। पानी में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई। डिपो परिसर में हुआ अंतिम संस्कार
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से तेंदुए के बच्चे के शव को बाहर निकाला। चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद एसडीओ राजेश शर्मा और रेंजर नवनीत झा के निर्देशन में विभाग के डिपो परिसर में तेंदुए के बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।