उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुअर के चार बच्चे कुएं में गिर गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने बच्चों को कुएं से सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है। बुधवार को खितौली में जंगल से नजदीक खेत में बने कुएं में सुअर के बच्चों के गिरने की जानकारी बीटीआर के अधिकारियों को मिली। इस पर अधिकारी स्टाफ के साथ पहुंचे। नत्थू शेख के खेत में बने कुएं में चार बच्चे गिरे हुए थे। बच्चे कुएं के पानी में अपनी जान बचाने में जुटे थे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र की टीम रस्सी के सहारे बारी-बारी से चारों बच्चों को निकाला। बाहर आते ही सुअर के बच्चे जंगल की ओर भाग गए। परिक्षेत्र अधिकारी खितौली स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि जानकारी मिलते ही खेत में पहुंचकर सुअर के चार बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है।


