माधोराजपुरा | कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान खेड़ापति हनुमान जी के स्थान पर श्री कुमावत क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्मेलन को लेकर 14 दिसंबर को मीटिंग आयोजित की जाएगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष जयनारायण जूनवाल व कार्यालय मंत्री रघुनाथ कुमावत ने बताया कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य खेड़ापति धर्मशाला में 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी तथा आगामी सम्मेलन में 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का लक्ष्य रखा गया है। समाज की कुरीतियों व आगामी कार्य के बारे में चर्चा की जाएगी।


