दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक पिता की संदिग्ध मौत का मामला अब हत्या में बदल गया है। 5 अक्टूबर 2025 को होरीलाल साहू की मौत शासकीय अस्पताल कुम्हारी में दर्ज की गई थी। अस्पताल के मेमो और प्रारंभिक जांच में मौत की प्रकृति संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक होरीलाल साहू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उनके सिर में गंभीर चोटें थीं, जो मौत का कारण बनीं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच में हुआ खुलासा बेटे ने पिता के साथ की मारपीट जांच में सामने आया कि मृतक के पुत्र गजेंद्र साहू ने 4 अक्टूबर को अपने पिता के साथ मारपीट की थी। इसी मारपीट से लगी चोटों के कारण होरीलाल साहू की मौत हुई। आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कुम्हारी पुलिस ने आरोपी गजेंद्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने गजेंद्र साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है। पुलिस ने बताया कि वह सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।