कुराश प्रतियोगिता में लीना ने जीता कांस्य पदक

महासमुंद| रायपुर के मायाराम सुरजन विद्यालय चौबे कॉलोनी में 2 से 6 जनवरी तक स्कूल नेशनल कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से कुल 18 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुराश खेल में अंडर 14, 17, 19 के बालक-बालिकाओं ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिनिधित्व करते हुए लीना पटेल ने अंडर 14 बालिका वर्ग ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाया। लीना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूसदा के कक्षा नवमी की छात्रा है। लीना के इस उपलब्धि के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज धीतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमल, प्राचार्य महेंद्र सिंह मरकाम, शिक्षकगण पुष्प लता भार्गव, विजयलक्ष्मी साहू, भारती सिंह, दुर्गा नंदे, वंदना चंद्राकर, साहू, पटेल, चक्रधारी, व्यायाम शिक्षिका अंजू प्रजापति ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कांस्य पदक विजेता लीना पटेल।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *