छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेतों में पहुंचकर बीड़ा उखाड़ा और रोपाई भी की। मंत्री का रोपा लगाते फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खेत में कुर्सी में बैठकर रोपा लगाते दिख रही हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी लक्ष्मी राजवाड़े का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि- इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया? छत्तीसगढ़ में नेताओं का स्वयं को किसान बताते हुए खेतों में काम करने का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने का ट्रेंड कुछ वर्षों से वायरल है। इस कड़ी में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हैं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मंगलवार को अपने खेतों में पहुंचीं। उन्होंने रोपाई के लिए पहले बीड़ा उखाड़ा और फिर तैयार खेत में धान की रोपाई भी की। सोशल मीडिया पर स्वयं पोस्ट किया फोटो मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेतों में काम करते अपना फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से स्वयं पोस्ट किया है। “सरगुजिहा भाषा में अपने पोस्ट में लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा है कि आज सभी कामकाज की भीड़ से बाहर निकलकर खेत में पहुंची। धान का थरहा उखाड़ते समय लंबे समय बाद मिट्टी की सुगंध मिली। ” मंत्री ने पोस्ट में लिखा है- “अब वह दिन याद आता है, जब हम लोग पूरे परिवार के साथ खेतों में उतरकर रोपा लगाते थे। धान सिर्फ फसल नहीं, हमारी अस्मिता है।” कुर्सी बैठकर रोपा लगाने का फोटो वायरल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े किसान परिवार से आती हैं। उनका मायके व ससुराल दोनों पक्ष परंपरागत किसान परिवार हैं। वे स्वयं खेती किसानी से जुड़ी हैं। मंत्री बनने के बाद उनका कुर्सी में बैठकर रोपा लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कमेंट्स की झड़ी भी लग गई है। कांग्रेस ने फोटो शेयर कर कसा तंज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फोटो शेयर करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने लिखा है- “गांव की बूढ़ी अम्मा जब खेत में जाएगी, तो क्या कुर्सी और कैमरा के साथ रोपा लगाएगी। इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया? ” मंत्री नेताम ने पत्नी का वीडियो किया शेयर इसके पहले सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपनी धर्मपत्नी पुष्पा नेताम का खेत में काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। मंत्री नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम अविभाजित सरगुजा एवं बलरामपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं हैं। वे खेतों में मजदूरों के साथ खेत से घास की निंदाई करती नजर आ रही हैं।