कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर आज ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसके दूसरे साथी घायल है। मृतक की पहचान प्रीतम सिंह (43) गांव पजाला डाकघर वटू तहसील बैजनाथ के रूप में हुई है। घायल की पहचान कृपाल सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार कुल्लू से मनाली की ओर जा रहे थे। अचानक बाइक सवार ट्रक के अगले टायर से टकरा गया। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। कुल्लू पुलिस ने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।