कुल्लू में 23 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवक काबू:अप्पर बदाह में रिहायशी मकान में तस्करों को होने की मिली थी सूचना

हिमाचल में नशा के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। कुल्लू पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में नशे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी के दौरान की गई। बताया गया कि पुलिस को अप्पर बदाह में तस्करी और एक मकान में तस्करों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा। यहां मकान की दूसरी मंजिल पर रह रहे योग राज (28 वर्ष) पुत्र भगत सिंह, निवासी खड़ाहन, डाकघर हुरला, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू को कमरे से हिरासत में लिया गया। किराए का कमरा लेकर करते थे तस्करी तीनों युवक यहां किराए पर रहते थे। योग राज के साथ कमरे में मौजूद दो अन्य व्यक्तियों की पहचान सन्नी दयोल (22 वर्ष) पुत्र बेली राम, निवासी परवाड़ी, डाकघर तुंग, तहसील बंजार, जिला कुल्लू, और तुषार (24 वर्ष) पुत्र स्व. अजय कुमार, निवासी शाड़ावाईं, डाकघर भुन्तर, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू, के रूप में हुई है। इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। पूरी चेन की तलाश में लगी पुलिस नियमानुसार तलाशी के दौरान, कमरे से 23 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध कुल्लू पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इसकी सप्लाई चेन और पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *