कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हुआ जिला स्तरीय किसान सम्मेलन:जयपुर से पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का अनुबंध जारी किया

जयपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का त्रिस्तरीय अनुबंध संपादन किया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित हुआ। ऑडिटोरियम में किसानों ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम को देखा और सुना। मल्हारगढ व मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित ग्राम पंचायत में भी लाइव प्रसारण किया गया। नदी जोड़ो परियोजना अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग ने पुलिस लाइन मंदसौर से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम तक राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं कलश के साथ शामिल हुईं। इसके बाद सभी महिलाओं ने कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किसान सम्मेलन में शामिल हुई। गांव गांव में पहुंचेगा जल
सिंचाई परियोजना के निर्माण हो जाने से मंदसौर जिला शत प्रतिशत सिंचित होगा। मंदसौर जिले में कुछ भाग सिंचाई के लिए छूटा हुआ था, जो शिवना बैराज परियोजना के निर्माण हो जाने से अब शत प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई होगी। 147 गांवों को मिलेगा लाभ
पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत मंदसौर जिले के लिए 2 हजार 933 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से शिवना बैराज दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण किया जाएगा। परियोजना से मंदसौर जिले के 147 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 32 गांव एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 115 गांव लाभान्‍वित होंगे। इससे 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। इस परियोजना को शिवाना बैराज से पानी मिलेगा। इसमें 2 लाख 28 हजार 250 मीटर की मुख्य पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदसौर जिले के 79 हजार 982 नागरिकों को लाभ मिलेगा। देखिए तस्वीरें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *