एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट हाल ही में वाराणसी गई थीं। यहां से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो वहां स्ट्रीट फूड खाते हुए दिखीं। वीडियो में नजर आता है कि कंगना चाट खाने के बाद चाट की प्लेट नीचे फेंक देती हैं। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। कंगना पर आरोप लगा कि उन्होंने वाराणसी की सड़कों पर कचरा फैलाया। अब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट कर इन दावों का खंडन किया। उन्होंने दिखाया कि चाट की प्लेट उन्होंने डस्टबिन में डाली थी, न कि सड़क पर। इस फोटो के साथ कंगना ने लिखा, “इंडिया टाइम्स, आपकी रिपोर्ट झूठी और जानबूझकर गुमराह करने वाली है। चुनिंदा क्लिप और तोड़-मरोड़कर पेश किए गए कैप्शन पत्रकारिता नहीं, बल्कि प्रोपेगैंडा हैं। झूठ पब्लिश करने से पहले फैक्ट्स को वेरिफाई कर लें।” कंगना ने साल 2024 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, जब उन्होंने बीजेपी के टिकट पर मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। कंगना ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराया था। बतौर एक्ट्रेस उनके काम की बात करें तो इसी साल उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई थी। इसमें वे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आईं। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया था। वे इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थीं।


