कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार का आयोजन

लोहरदगा| केंद्रीय बजट 2025-26 घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करने को लेकर शनिवार को कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार आयोजित किया गया। वहीं वेबिनार का सीधा प्रसारण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। जिसमें बैंकों के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक, निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, डीडीएम नाबार्ड व जिले के किसान शामिल हुए। वहीं बताया गया कि अल्पकालिक ऋण जरूरतों को पूरा करके केसीसी योजना ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केसीसी-संशोधित ब्याज अनुदान योजना किसानों को चार प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने जमानत मुक्त केसीसी ऋण को 1.6 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। वहीं बताया गया कि एक बड़े कदम के रूप में केंद्रीय बजट 2025-26 ने संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। वहीं बताया गया कि सरकार ने पिछले दशकों में एमआईएसएस के माध्यम से किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपए प्रदान किए हैं। सरकार का लक्ष्य 2023-24 में कृषि अल्पकालिक ऋण को 9.81 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2029-30 तक 20 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है। गुमला| रविवार को शाम के चार बजे गुमला परिसदन में चैंबर और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक होगी। जिसमें गुमला के कई समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें आम लोगों को भी शामिल होने की अपील की गई है। जानकारी चैंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने दी है। भास्कर न्यूज|लोहरदगा मेहनतकशों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एक्टू) का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में शानदार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय पार्षद महेश कुमार सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में मेहनतकशों की अहम भूमिका है। लेकिन 2014 से भाजपा सरकार उनका शोषण, दोहन और उत्पीड़न कर रही है। इसका विरोध सभी ट्रेड यूनियनों को मिलकर करना होगा। आने वाले समय में होने वाली हड़ताल में एकजुट होकर सरकार को मजबूर करना होगा, ताकि वह सही रास्ते पर चले। महेश कुमार सिंह ने लोहरदगा में हुई बैठक में सम्मेलन का आंखों देखा हाल प्रस्तुत किया। गुमला | कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी से मुलाकात के लिए सांसद सुखदेव भगत उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशल क्षेम जाना। रमेश ने बताया कि ह्रदय का ऑपरेशन उन्होंने हैदराबाद में कराया है। उसके बाद वापस सकुशल लौटे है। फिलहाल स्थिति सामान्य हो रही है। इसपर सांसद ने डॉक्टरी सलाह का पालन करने और आराम करने की सलाह दी। ताकि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पार्टी व समाज के बीच पूर्व की तरह सक्रिय हो सके। इस दौरान सांसद व चीनी के बाद जिला के विकास को लेकर लंबी वार्ता चली। जिसमें चीनी ने क्षेत्र की समस्याओं के निदान के प्रति भी गंभीरता दिखाने की बात कही। जिससे कि जन उम्मीदों को पूरा किया जा सके। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गुमला राजनील तिग्गा, आलोक साहू, फिरोज आलम, रामनिवास प्रसाद, बैबूल अंसारी व अकील आदि थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *