केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जोधपुर आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 4 बजे जोधपुर-नागौर रोड पर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस आयोजन में तकरीबन 6 हजार किसानों ने हिस्सा लिया है। समारोह में 4:45 बजे तक रुकने के बाद चौहान अपने बेटे के विवाह समारोह के लिए परिवार के साथ उम्मेद भवन पैलेस पहुंचेंगे। चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी 6 मार्च को होगी। केंद्रीय मंत्री परिवार के साथ 7 मार्च को जोधपुर से पुन: प्रस्थान करेंगे।