इंदौर एयरपोर्ट पर सात मंजिला एटीसी भवन और तकनीकी ब्लॉक तैयार हो चुका है। इसी भवन में नया फायर स्टेशन भी बनाया है। साथ ही इंदौर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। यहां का देवी अहिल्या एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होगा। रविवार 22 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू सुबह 10 बजे इन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय आवास और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आने वाले भविष्य के इंदौर को ध्यान में रखकर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से विस्तृत चर्चा हुई है। जानिए क्या-क्या हैं सुविधाएं