केंद्रीय मंत्री सिंधिया की फ्लाइट एक घंटे लेट:ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोले- मैं भी यात्री हूं, इंतजार करना पड़ा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, लेकिन देशभर में चल रहे इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का उन पर भी असर देखने को मिला। दिल्ली से ग्वालियर आ रही उनकी फ्लाइट लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। सिंधिया ने खुद बताया कि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस देरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी एक यात्री के तौर पर इंतजार करना पड़ा। अब वे ग्वालियर में अपने निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा भारत इस दौरान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वंदे मातरम’ और ‘राष्ट्र भक्ति’ की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का समय आ गया है और ‘अमृत काल’ से ‘शताब्दी काल’ तक का सफर भारत के लिए स्वर्णिम काल रहेगा। सिंधिया ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, चाहे वह खेल हो या अंतरिक्ष। अन्य देशों के नेता भारत की ओर आकर्षित हो रहे उन्होंने कहा कि ग्वालियर से अयोध्या, बनारस से कन्याकुमारी और उत्तर-पूर्वी राज्यों से लेकर गुजरात व महाराष्ट्र तक, भारत की जनता आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रही है। विश्व के अन्य देशों के नेता भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं और निवेश की नई संभावनाएं उभर रही हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान B6G अलायंस पर भी बात की। उन्होंने बताया कि भारत 6G एक नई वैश्विक तकनीक है, जिस पर विश्व स्तर पर मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसी तकनीकों की स्थापना में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं होता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5G के बाद 6G के लिए 2023 में भारत के B6GA की स्थापना की गई थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *