केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, जयपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक:अलुमिनि मीट का आयोजन के मिले सुझाव

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, जयपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव कुमार, डिप्टी जनरल कमांडिंग ऑफिसर 61 सब एरिया ने की। बैठक में कर्नल शरद शर्मा (नामित अध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने विद्यालय की प्रगति और सत्र 2024-25 की प्रमुख गतिविधियों का अवलोकन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत विद्यालय में हो रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और कौशल निर्माण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव कुमार ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा प्रबंधन की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें अलुमिनि मीट का आयोजन, सफाई के लिए मॉपिंग मशीन व वैक्यूम क्लीनर की खरीद, पैरेंट्स को विद्यालय गतिविधियों से जोड़ने और पीएम श्री योजना के अधिकतम लाभ को विद्यार्थियों तक पहुँचाने जैसे बिंदु शामिल थे। उन्होंने विद्यालय भवन की पेंटिंग और कैंपस को हरा-भरा बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक के अंत में प्राचार्य श्री टेलर ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी विद्यालय प्रबंध समिति तथा अध्यक्ष महोदय के सहयोग की आशा व्यक्त की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *