केंद्रीय सचिव ने दिव्यांगजनों को बांटी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल:साइन लैंग्वेज पर दिया जोर, राजनांदगांव के CRC सेंटर का किया निरीक्षण

राजनांदगांव में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के केंद्रीय सचिव राजेश अग्रवाल ने सीआरसी सेंटर का दौरा किया। उन्होंने ठाकुरटोला स्थित दिव्यांग जन कौशल विकास पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही राजेश अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी। सचिव ने सेंटर के डॉक्टर कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष, विशेष शिक्षा कक्ष समेत अन्य विभागों का जायजा लिया। उन्होंने विशेष शिक्षा कक्ष में एक 11 वर्षीय बच्चे को निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साइन लैंग्वेज पर दिया जोर उन्होंने डेली क्लास रूम में छात्रों से साइन लैंग्वेज पर चर्चा की। सचिव ने कहा कि साइन लैंग्वेज में अच्छा करियर बन सकता है। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी है।सचिव ने प्राध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रैक्टिकल शिक्षण पर जोर दिया। दिव्यांगजनों से बातचीत की राजेश अग्रवाल ने दिव्यांग आशीष देवदास और रवि से बातचीत कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। दिव्यांग आशीष ने बताया कि सीआरसी सेंटर में बहुत अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। पहले चलने में बहुत समस्या होती थी लेकिन अब नहीं होती है। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए सीआरसी सेंटर के ऊपरी मंजिल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप निर्माण कार्य करने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *