केजरीवाल बोले- शाह और पुरी के पास रोहिंग्याओं का डेटा:केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी हो; पुरी बोले- यह बेशर्मी, झूठ बोलने से बाज आइए

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला गर्म है। दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करने की मांग की। केजरीवाल ने कहा- गृह मंत्री अमित शाह और हरदीप सिंह पुरी के पास रोहिंग्याओं का डेटा है। हरदीप पुरी ने दिल्ली में कहां-कहां रोहिंग्याओं को बसाया है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। इस पर पुरी ने कहा- किसी भी रोहिंग्या को कोई भी EWS फ्लैट नहीं दिया गया है। केजरीवाल के विधायक ने ही रोहिंग्याओं को मुफ्त राशन, पानी-बिजली और 10 हजार रुपए देकर उनका वोटर कार्ड बनवाया है। उन्होंने कहा- रोहिंग्या किस पार्टी के वोटर हो सकते हैं यह पूरे देश को पता है। केजरीवाल जी का रोहिंग्या को बार-बार सपोर्ट करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं
इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को पूर्व सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। उन्होंने महिला सम्मान योजना पर कहा कि अगर सरकार को कोई योजना बनानी है, तो उसके लिए बजट में प्रावधान करिए। इसी तरह के ‘महिला सम्मान’ के वादे पंजाब में महिलाओं से किए थे। वहां विधानसभा चुनाव के दौरान किए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। केजरीवाल पंजाब में 1000 रुपए नहीं दे पाए। हरदीप पुरी ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार चलाने के लिए केंद्र सरकार से 10,000 करोड़ लोन मांगने की बात की जा रही है तो फिर यहां दिल्ली में 2100 रुपए महिलाओं को सीधे कैसे दे देंगे? इसके अलावा केजरीवाल की तरफ से भाजपा पर ऑपरेशन लोटस चलाने के आरोपों पर पुरी ने कहा कि केजरीवाल अपना ‘मानसिक संतुलन’ खो चुके हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा- मुझे लगता है कि जब केजरीवाल ‘राजकीय आतिथ्य’ (जेल में) में थे, तो उनका ‘मानसिक संतुलन’ बिगड़ गया… उनका दृष्टिकोण क्या है – अव्यवस्था फैलाना?… दिल्ली सरकार में केजरीवाल के पास अब बहुत कम समय बचा है। केजरीवाल ने कहा था- केंद्र सरकार उनकी विधानसभा से पुराने नाम कटवा रही दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि दिल्ली में भाजपा ने ऑपरेशन कमल शुरू कर दिया है। वे इस बार फर्जी वोटिंग के सहारे जीतने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा- पिछले 15 दिनों में वोटर्स के आंकड़ों में गड़बड़ी देखने को मिली है। इस दौरान 5000 नाम कटवाने और 7500 नए नाम जुड़वाने को लेकर चुनाव आयोग को एप्लिकेशन दी गई है। इस आरोप पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा यह वही (अरविंद) केजरीवाल और AAP हैं, जो कह रहे थे कि हमने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया है। क्या आपको लगता है कि किसी भी परिस्थिति में वे (रोहिंग्या) भाजपा को वोट देंगे? AAP ने इन्हें यहां वोट के लिए बसाने में मदद की है। लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा कि इनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएं। केजरीवाल के 3 आरोप… चुनाव आयोग से शिकायत की चिठ्ठी… 28 दिसंबर: बीजेपी ने कहा- मतदाता सूची में उनके नाम, जिनका निधन हो गया वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि वोटर लिस्ट में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है, उनमें से कई 40 साल के हैं और एक की उम्र तो 80 साल है। ये कैसे मुमकिन है कि इससे पहले कभी वोटर लिस्ट में इन्हें रजिस्टर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ये सवाल भी उठता है कि ये लोग कौन हैं और अब तक कहां रह रहे थे। ऐसे भी कई लोगों के नाम अब तक वोटर लिस्ट में हैं, जो या तो मर चुके हैं या दिल्ली छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। इलेक्शन कमीशन को इन नई वोटर एप्लिकेशन की गहन जांच करनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… दिल्ली विधानसभा चुनाव- आप सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे। इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है। पढ़ें पूरी खबर… AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए:इनमें दलित-पिछड़े और पूर्वांचल के लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को चुनाव आयोग से मुलाकात की। AAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *